Ujjain: उज्जैन में सीएम मोहन यादव, मां क्षिप्रा की गोद में किया नौका विहार, साधु-संत भी रहे मौजूद

उज्जैन में सीएम मोहन यादव, मां क्षिप्रा की गोद में किया नौका विहार
मध्यप्रदेश। हिन्दू नववर्ष के अवसर पर सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) उज्जैन पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री ने मां क्षिप्रा की गोद में नौका विहार किया। इस दौरान उनके साथ साधु-संत भी मौजूद रहे। सीएम ने क्षिप्रा में अर्घ्य अर्पित कर साधु - संत और श्रद्धालुओं से चर्चा भी की।
सीएम ने उज्जैन दौरे की तस्वीर शेयर करते हुए बताया - नवसंवत्सर के पावन अवसर पर आज उज्जैन में मां क्षिप्रा की गोद में नौका विहार कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और देव दर्शन के साथ साधु-संतों व श्रद्धालुओं से आत्मीय संवाद किया। पीठाधीश्वर संत श्री सुंदरपुरी महाराज जी का आशीर्वाद और सत्संग प्राप्त कर मन में अद्भुत शांति और दिव्यता की अनुभूति हो रही है। मां क्षिप्रा से प्रार्थना है कि इस नवसंवत्सर को शुभता, समृद्धि और आध्यात्मिक ऊर्जा से अभिसिंचित करें।
हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, विक्रम संवत् 2082 और गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर पर उज्जैन में माँ क्षिप्रा जी के तट पर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया। साथ ही विक्रम ध्वज और गुड़ी का पूजन कर नए वर्ष का मंगल आह्वान किया।
सीएम ने कहा - "हमारी संस्कृति के गौरव को पुनर्स्थापित और धर्म, आस्था व राष्ट्रभक्ति की अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित करने वाला, सनातन परंपराओं का यह दिव्य उत्सव हमें अपनी जड़ों से जोड़े रखता है। नव संवत्सर की ये नव ऊर्जादायी ओजस्वी किरणें सबके जीवन में सुख, समृद्धि, संपन्नता और आरोग्यता का संचार करें, बाबा महाकाल से यही कामना है।