मानव अधिकार हनन के मामलों में 6 जिलाधीशों को नोटिस: आयोग ने अलग-अलग मामलों में लिया संज्ञान, मांगी रिपोर्ट…

विशेष संवाददाता, भोपाल। मप्र राज्य मानव अधिकार आयोग ने प्रदेश में मानव अधिकारी हनन से जुड़े मामलों में संज्ञान लेकर भोपाल निगमायुक्त से लेकर मुरैना, नरसिंहपुर, सतना, श्योपुर, छतरपुर, जबलपुर जिलाधीश, मुरैना पुलिस अधीक्षक समेत अन्य जिला अधिकारियों को नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी है। आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी एवं सदस्य राजीव कुमार टंडन ने प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के 11 मामलों में संज्ञान लिया है।
आयोग के अनुसार भोपाल नगर निगम वार्ड 83 में बीडीए कॉलोनी प्यारेलाल खंडेलवाल परिसर में साफ-सफाई नहीं होने के मामले में संज्ञान लेकर सीईओ, भोपाल विकास प्राधिकरण को नोटिस भेजा है। भोपाल में एक अन्य मामले में लिली टॉकीज चौराहे पर चैंबर खुले होने नगर निगम आयुक्त भोपाल से रिपोर्ट मांगी है।
मंडला जिले के बिछिया थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक द्वारा नशे की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया में पदस्थ चिकित्सक से अभद्रता करने के मामले में पुलिस अधीक्षक मंडला से जांच रिपोर्ट मांगी है। विदिशा जिले की ग्यारसपुर तहसील के हैदरगढ़ के एलछा गांव में प्रसूता को अस्पताल ले जाने समय एंबुलेंस खराब होने पर सीएमएचओ, विदिशा को नोटिस भेजा है।
मुरैना जिले के अंबाह ब्रांच कैनाल के फॉल में नहाने के दौरान कुल्हौली के दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत होने पर कलेक्टर मुरैना को नोटिस भेजकर पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि देने और घटना की रिपोर्ट मांगी है। नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना क्षेत्र में युवक की नहर में नहाते समय डूबने से मौत होने पर कलेक्टर नरसिंहपुर को नोटिस भेजकर सहायता राशि देने और जांच भेजे को कहा है।
सतना जिले के कोलगवां पुलिस थाना क्षेत्र में दो छात्रों की बाइक समेत नहर में गिरने से मौत होने पर कलेक्टर सतना से रिपोर्ट मांगी है। इसी तरह श्योपुर जिले के ढोढर थाना क्षेत्र में घर के सामने खेल रहे छह साल के बच्चे की गड्ढे में गिरने के मौत होने पर कलेक्टर को नोटिस भेजा है। साथ ही आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव में 7 साल की मासूम बच्ची की गड्ढे में डूबने से मौत होने पर कलेक्टर छतरपुर से मामले की जांच कराकर मृतक के उत्तराधिकारियों को शासन की योजना अनुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
मुरैना जिले के ग्राम पालरी बनवारा में चंबल नदी में 13 वर्षीय बालिका की मगरमच्छ के हमला में मौत होने पर कलेक्टर मुरैना एवं डीएफओ मुरैना को नोटिस भेजा है। जबलपुर जिले के गढ़ा थाना क्षेत्र के त्रिपुरा चौक में सुबह की सैर के लिये निकले एक बुजुर्ग व्यक्ति की अज्ञात तेज रफ्तार कार की टक्कर से मौत होने पर कलेक्टर को नोटिस भेजा है।