Viral Video: सरकारी अस्पताल की हालत पस्त, ड्रिप लगाकर बच्चे को थमाई सलाइन, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Tikamgarh Government Hospital Viral Video: मध्यप्रदेश। टीकमगढ़ के सरकारी अस्पताल में पिता को ड्रिप लगाकर सलाइन की बोतल मासूम बच्चे को थमा दी गई। अपने पिता को लगी सलाइन की बोतल पकड़े बच्चा स्वास्थ विभाग के तमाम बड़े - बड़े दावों की पोल खोलता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
बताया जा रहा है कि, डॉक्टर द्वारा मरीज को ड्रिप चढ़ाकर सलाइन की बोतल उसके बच्चे को थमा दी गई। सिस्टम और डॉक्टर ने अपना काम भले ही न किया हो लेकिन छोटे से मासूम बच्चे ने अपना काम बखूबी किया। यह वीडियो स्वास्थ व्यवस्था के बहुत से दावों की पोल खोल रहा है।
दावा है कि, इस सरकारी अस्पताल में काम करने वालों ने अपने निवास पर ओपीडी बना रखी है। इसके चलते अस्पताल पर कम ही ध्यान दिया जाता है। बहरहाल अस्पताल के सर्जन ने दोषियों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है लेकिन इस तरह के वीडियो न तो पहली बार सामने आए हैं और न ही आखिरी बार।