मानवता शर्मसार: काले कपड़े में लिपटा मासूम , हाईवे पर मिला, जिंदगी की भीख मांगता
MP NEWS : कानवन। धार जिले के कानवन थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जी हां, एक नवजात शिशु को काले कपड़े में लपेटकर लेबड़-नयागांव फोरलेन पर छोड़ दिया गया। इतना ही नहीं, उस समय नवजात के ऊपर से कई वाहन गुजर चुके थे, तभी किसी राहगीर की नजर कपड़े से बच्चे के पैर बाहर निकले हुए दिखाई दिए। उसने वाहन रोककर आसपास के पेट्रोल पंप संचालकों और ढाबा मालिकों को सूचना देने के साथ ही कानवन थाने को भी सूचना दी।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अभय सिंह नीमा मौके पर पहुंचे। साथ ही पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बदनावर भिजवाया। वहीं, मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। शव की हालत इतनी क्षत-विक्षत हो चुकी थी कि यह भी पता नहीं चल सका कि नवजात लड़का था या लड़की और उसकी उम्र क्या थी।