चंबल से रेत का अवैध खनन: पुलिस और वन विभाग ने ड्राइवर समेत ट्रक किया जब्त, आरोपी ने लिया मंत्री कंसाना के बेटे का नाम

चंबल से रेत का अवैध खनन
मध्यप्रदेश। पुलिस और वन विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद चंबल से रेत का अवैध खनन किया जा रहा है। देर रात पुलिस और वन विभाग ने राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभ्यारण्य के प्रतिबंधित क्षेत्र से रेत ले जा रहे ट्रक को जब्त किया। ट्रक ड्राइवर से जब पूछताछ की गई तो उसने मीडिया के सामने चौंकाने वाले खुलासे करते हुए मंत्री एंदल सिंह कंसाना का नाम लिया।
वन विभाग द्वारा पकड़े गए ट्रक ड्राइवर का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उसने बताया कि, यह ट्रक बंकू भइया का है। वे मंत्री एंदल सिंह कंसाना के बेटे हैं। रात के समय ट्रक से रेत निकाला जाता है। एक चक्कर के 1000 रुपए दिए जाते हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा - 'मप्र के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना इन दिनों रेत की खेती भी करवा रहे हैं! वन विभाग द्वारा पकड़े गए ट्रक ड्राइवर के बयान इस बात की पुष्टि भी कर रहे हैं। चंबल नदी से अवैध रेत परिवहन के लिए मंत्री जी के पुत्र बंकू कंसाना के निर्देश हैं कि 'देर रात मुख्य मार्ग से बचते हुए कच्चे रास्तों से निकलना! कोई नहीं पकड़ेगा।'
'दरअसल मोहन यादव सरकार के अधिकांश मंत्री "पार्ट टाइम पॉलिटिक्स" कर रहे हैं! क्योंकि, ज्यादातर का मुख्य धंधा "धन के अवैध परिवहन" से जुड़ा हुआ है! करप्शन/कमीशन में आकंठ डूबे भाजपा नेता अब इतने निर्भय हो चुके हैं कि कोर्ट, कानून और जनता की सत्ता दोयम हो चुकी है! सरकारी लूट-डकैती की यह संस्कृति तभी पनप रही है।'
इस वीडियो को लेकर अब तक मंत्री एंदल सिंह कंसाना की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पुलिस द्वारा ट्रक जब्त कर पूछताछ की जा रही है।