Indore News: ड्रग्स और कालाबाजारी ने मचाया तहलका, दिलजीत दोसांझ का कंसर्ट छाया विवादों के साये में

Update: 2024-12-07 18:01 GMT

MP News : इंदौर। खबर इंदौर से आ रही है जहां दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर हुई घटनाएं और विवाद प्रशासन और जनता दोनों के लिए चिंता का विषय बन गए हैं. आपको बता दें कि खजराना पुलिस ने कॉन्सर्ट स्थल के पास से 17 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम राजकमल उर्फ राज बोडाना और विकास उर्फ दाऊ पीपल्दा हैं, जो खजराना इलाके के रहने वाले हैं. अब पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि ये ड्रग्स कहां से आई और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं. साथ ही पुलिस आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है.

बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने क्या कहा

आज बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जिसके बाद उन्होंने बैनर और पोस्टर हटा दिए. इसके साथ ही विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री यश बचानी ने कहा कि वह शहर में ऐसे कार्यक्रम नहीं होने देंगे जहां शराब और मांस परोसा जाएगा. यश बच्चानी ने कहा कि हम किसी भी हालत में इस कार्यक्रम को नहीं होने देंगे और कल सुबह पूरे समाज के सहयोग से इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।

Tags:    

Similar News