जबलपुर: कुएं की सफाई के दौरान मिला बम और विस्फोटक सामग्री, पुलिस ने शुरू की जांच

जबलपुर, मध्यप्रदेश। कुएं की सफाई के दौरान नगर निगम के कमर्चारियों को बम और विस्फोटक सामग्री मिली। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो तुरंत पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। मामला जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि, रांझी थाना क्षेत्र के आमानाला में कुएं की सफाई के दौरान सेना के पुराने बम मिले हैं। गर्मी के कारण नगर निगम ने सफाई शुरू की थी। इसी दौरान यह बम और विस्फोटक सामग्री मिली।
रांझी थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया, "रांझी थाना अंतर्गत सेना के एक खेत में सफाई का काम चल रहा था, जहां सेना से संबंधित कुछ पुराने कारतूस के खोल और अन्य विस्फोटक सामग्री के खोल मिले। सेना के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है, उनके आने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"