कलयुग की बहू: बेटे ने मां को वृद्धाश्रम भेजने से किया इनकार, तो पत्नी ने बाल खींचकर पीटा, MP का एक और पति पुलिस की शरण में...

MP का एक और पति पुलिस की शरण में
MP NEWS : मध्य प्रदेश के ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक विधवा सास को वृद्धाश्रम नहीं भेजने पर उसकी बहू ने मायके वालों के साथ मिलकर पति को सड़क पर बेरहमी से पीटा। यह घटना एक अप्रैल की बताई जा रही है जिसके सीसीटीवी फुटेज और वीडियो अब सामने आए हैं।
पीड़ित सास की शिकायत पर पुलिस ने बहू, उसके पिता और भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया है, लेकिन पीड़ित पक्ष पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट है । वहीं अब एसपी ऑफिस पहुंचकर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है।
ग्वालियर की आदर्श कॉलोनी में रहने वाली बुजुर्ग विधवा सरला बत्रा अपने बेटे विशाल और बहू नीलिका के साथ रहती थीं। हाल ही में घायल अवस्था में सरला अपने बेटे विशाल के साथ इंदरगंज थाने पहुंची और अपनी दर्दनाक आपबीती पुलिस को बताई। विशाल एक बिजनेसमैन हैं, उनकी मां सरला का आरोप है कि पिछले एक महीने से उनकी बहू नीलिका उन पर दबाव बना रही है कि वे अपनी मां को वृद्धाश्रम छोड़ आएं।
विशाल इसके लिए तैयार नहीं है और इसीलिए बहू नीलिका सरला को हर रोज पीटती है। बहू की प्रताड़ना से तंग आकर सरला और विशाल ने अपना घर छोड़ दिया है और अब एक रिश्तेदार के घर शरण ले रहे हैं।
सीसीटीवी में कैद हुई बेरहमी
यह घटना 1 अप्रैल की बताई जा रही है जब बहू नीलिका ने न सिर्फ अपनी सास सरला बत्रा की पिटाई की, बल्कि अपने मायके वालों को बुलाकर अपने पति विशाल की भी पिटाई करवा दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और सबूत के तौर पर पुलिस को कुछ वीडियो भी सौंपे गए हैं जिसमें बहू और उसके मायके वालों की क्रूरता साफ देखी जा सकती है। बुजुर्ग महिला सरला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बहू नीलिका, उसके पिता सुरेंद्र कोहली और भाई नानक कोहली के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
एसपी ऑफिस में लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित पक्ष पुलिस की कार्रवाई से खुश नहीं है। बताया जा रहा है कि आरोपी पक्ष ने भी सास सरला और बेटे विशाल के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई थी। पुलिस की कार्रवाई को ठीक न मानते हुए शुक्रवार को पीड़ित पक्ष सिटी सेंटर स्थित एसपी ऑफिस पहुंचा। वहां उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की पूरी जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।