कटनी: कोदो की रोटी खाने से परिवार के 13 लोग बीमार, उल्टी, दस्त होने पर अस्पताल में भर्ती कराया, 3 की हालत गंभीर…
विशेष संवाददाता, भोपाल। प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौके बाद वन महकमे में उथल-पुथल मची हुई है। इसी बीच अब कटनी जिले में कोदो खाने से एक ही परिवार के 13 लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ने की खबर है।
सभी को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरूआत में डॉक्टरों ने बीमारी की वजह कोदो बताया है।
कटनी प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि कटनी के रीठी थाना क्षेत्र के पौड़ी गांव में कोदो की रोटी खाने से एक ही परिवार के 13 लोग बीमार हो गए हैं। स्वास्थ्य दल की निगरानी में सभी का उपचार चल रहा है।
चूंकि कोदो खाने से हाथियों की मौत की घटना हो चुकी है, इस वजह से कटनी प्रशासन ग्रामीणों के उपचार में कोई कोताही नहीं बरत रहा है। सभी बीमारों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। इनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
कटनी प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि पौड़ी गांव में चौधरी परिवार में कोदो की रोटी खाने से बुजुर्ग, युवा, महिला एवं बच्चों समेत 13 लोग बीमार हो गए। उल्टी, दस्त होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिवार के जिन लोगों ने रोटी नहीं खाई थी, वे स्वस्थ हैं।