खंडवा: MP के कोंडावत गांव में एक साथ 8 लोगों का अंतिम संस्कार, पिता को मुखाग्नि देकर रो पड़ी बेटी

MP के कोंडावत गांव में एक साथ 8 लोगों का अंतिम संस्कार
खंडवा। मध्य प्रदेश के कोंडावत गांव में 8 लोगों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान गांव का माहौल गमगीन था। कुएं की सफाई के दौरान जहरीली गैस से दम घुटने से 8 लोगों की जान चली गई थी। शुक्रवार की सुबह जब गांव के मुक्तिधाम में एक साथ 8 चिताएं जलीं, तो वहां मौजूद कोई भी व्यक्ति अपने आंसुओं को रोक नहीं पाया। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गांव और आसपास के इलाकों से भी लोग पहुंचे थे।
पिता को बेटी ने दी मुखाग्नि :
कोंडावत गांव मुक्तिधाम में 8 चिताओं का दाह संस्कार देख हर कोई भावुक हो उठा। खास तौर पर उस बेटी का दृश्य सभी के मन में छा गया, जिसने अपने पिता को मुखाग्नि दी। यह पल गांववालों के लिए असहनीय था। समुदाय ने एकजुट होकर इस दुख की घड़ी में परिवारों के प्रति संवेदना जताई। यह घटना गांव के लिए एक ऐसा जख्म बन गई है, जिसे भुलाना लंबे समय तक मुश्किल होगा।
कैसे हुई घटना :
गुरुवार शाम को गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई के दौरान अर्जुन पटेल नाम का युवक कुएं में उतरा। जहरीली गैस के कारण वह बेहोश हो गया और दलदल में डूब गया। उसे बचाने के लिए एक-एक करके 7 अन्य लोग कुएं में उतरे लेकिन सभी की मौत दम घुटने से हो गई। इस हादसे के बाद गांव में मातम छा गया और आसपास के क्षेत्रों से लोग घटनास्थल पर जुटने लगे।
तीन घंटे का रेस्क्यू अभियान :
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया, जो करीब तीन घंटे तक चला। कुएं से सभी 8 शव निकाले गए और जिला अस्पताल पहुंचाए गए। रात 12 बजे तक पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी हुई। इसके बाद शुक्रवार सुबह शवों को अलग-अलग वाहनों से गांव लाया गया, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया।
सरकारी सहायता की घोषणा :
मध्य प्रदेश सरकार ने पीड़ित परिवारों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है। प्रशासन ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये की सहायता देने का निर्णय लिया है, ताकि इस मुश्किल वक्त में उनकी कुछ राहत हो सके।