Ladli Behna Yojana: पूर्व CM कमलनाथ का दावा - योजना खत्म करना चाहती है सरकार, महिलाओं के नाम काटने पर उठाए सवाल

Update: 2025-01-09 07:58 GMT

पूर्व CM कमलनाथ का दावा - योजना खत्म करना चाहती है सरकार

Ladli Behna Yojana : मध्यप्रदेश। लाडली बहना योजना को लेकर सरकार एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं। दावा किया जा रहा है कि, 1.63 लाख लाडली बहना को इस योजना से बाहर किया जा रहा है। इसी दावे पर डॉ. मोहन यादव की भाजपा सरकार को घेरते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि, सरकार यह योजना बंद करना चाहती है इसलिए इस तरह के कदम उठा रही है।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स पर कहा -

मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों से डॉक्टर मोहन यादव सरकार की धोखाधड़ी जारी है। ऐसा लगता है जैसे भाजपा लाड़ली बहना योजना समाप्त करना चाहती है।

चुनाव से पहले जो भाजपा लाड़ली बहनों को 3 हज़ार रुपया प्रतिमाह देने का वादा कर रही थी, वही भाजपा अब सम्मान राशि बढ़ाने की जगह लगातार लाड़ली बहनों की संख्या घटाने में लगी है।

प्रदेश में 1.63 लाख लाड़ली बहनें इस योजना से बाहर कर दी गई है। दावा ये किया जा रहा है कि जिन महिलाओं की उम्र 60 वर्ष से अधिक हो गई है, उन्हें योजना से बाहर किया जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि जिन महिलाओं की उम्र योजना में शामिल होने के लिए पात्र बन गई है उनका नया पंजीकरण क्यों नहीं किया जा रहा है?

दरअसल सच्चाई यह है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार षड्यंत्र रचकर महिलाओं को लाड़ली बहना योजना से बाहर कर रही है और धीरे धीरे इस योजना को समाप्त कर देना चाहती है।

नहीं हो रहे नए रजिस्ट्रेशन :

बता दें कि, लाडली बहना योजना को भाजपा सरकार के कमबैक के लिए सबसे ज्यादा क्रेडिट दिया गया है। जब विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार से पूछा गया कि, आखिर नए रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होंगे तो सरकार ने जवाब दिया था कि, नए रजिस्ट्रेशन को लेकर फिलहाल कोई विचार नहीं किया जा रहा है। ऐसे में जब नए रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहे हैं और सरकार महिलाओं के नाम काट रही है तो इसे लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

लाडली बहना योजना को लेकर यह बात भी ध्यान रखने योग्य है कि, सरकार द्वारा इसका लाभ 60 साल से कम उम्र की महिलाओं को दिया जाता है। ऐसे में जब महिलाएं 60 साल की हो गई हैं तो उनका नाम लाभार्थियों की सूची से हटाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News