MP Vidhansabha: सदन में जवाब देते हुए रो पड़े मंत्री नरेंद्र शिवजी पटेल, सुरक्षा के मुद्दे पर उठा था सवाल

Update: 2025-03-21 08:09 GMT

सदन में जवाब देते हुए रो पड़े मंत्री नरेंद्र शिवजी पटेल

MP Vidhansabha : मध्य प्रदेश। विधानसभा सत्र में मंत्री नरेंद्र शिवजी पटेल उस समय भावुक हो गए जब उनकी सुरक्षा का मुद्दा सदन में उठाया गया। विधायक अभय मिश्रा ने एक सवाल किया था। इस सवाल के जवाब के बारे में चर्चा करते हुए गृह राज्य मंत्री नरेंद्र शिवजी पटेल रो पड़े।

कानून व्यवस्था के सवाल पर विधायक अभय मिश्रा (MLA Abhay Mishra) ने कहा - सेमरिया से विधानसभा चुनाव लड़ना गुनाह हो गया है। चोरहटा थाना क्षेत्र में उनके बेटे विभूति नारायण मिश्रा पर केस दर्ज हुआ है।

इसके जवाब में मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल (Minister Narendra Shivaji Patel) ने कहा - परिवार से जुड़े मसले हों तो निराकरण के लिए अलग रास्ते हो सकते हैं। अभय मिश्रा के मामले में दोनों अधिकारी अलग - अलग थे। जिस व्यक्ति ने रिपोर्ट की वे हीरामणि पटेल थे वहीं जिन्होंने जांच की वे राजेश तिवारी थे।

इसके बाद कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने कहा - न्याय के लिए आपके चरणों में गिरने को तैयार हैं लेकिन एक्शन होना चाहिए। इसके जवाब में मंत्री पटेल बोले - किसी भी तरह का अन्याय नहीं होगा। पुलिस का मनोबल बना रहे इसके लिए उन्हें जिले से हटाकर जांच करवाई जाएगी। इसके बाद विधायक अभय मिश्रा ने कहा - अगर ऐसा एक्शन पहले ही लिया जाता तो मऊगंज जैसी घटना नहीं होती।

विधायक भंवर सिंह शेखावत ने इस मामले पर कहा कि, पुलिस विवादों में है। कहीं पुलिस वाले पीटे जा रहे हैं तो कहीं वे दूसरे कामों में लगे हैं। इसके बाद मंत्री नरेंद्र शिवजी पटेल ने कहा - फरियादी ने झूठी रिपोर्ट लिखाई थी। झूठी रिपोर्ट लिखने वाले के खिलाफ एक्शन होगा। थाना प्रभारी को भी निलंबित कर जांच करवाई जाएगी।

Tags:    

Similar News