Naxal Mukt Panchayat: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा - नक्सल मुक्त पंचायत को 1 Cr देगी सरकार, मोबाईल का नेटवर्क और बिजली कनेक्शन भी
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा - नक्सल मुक्त पंचायत को 1 Cr देगी सरकार
CG News : छत्तीसगढ़। नक्सल मुक्त पंचायत (Naxal Mukt Panchayat) को छत्तीसगढ़ सरकार एक करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी देगी। उन पंचायतों तक मोबाइल नेटवर्क और बिजली कनेक्शन भी पहुंचाया जाएगा जो खुद को नक्सल मुक्त घोषित करेंगे। यह जानकारी डिप्टी सीएम विजय शर्मा (Deputy CM Vijay Sharma) द्वारा दी गई है।
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा - "पहले बीजापुर से पामेड़ जाने के लिए तेलंगाना से होकर 240 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी। अब 25 सालों से बंद एक रास्ता खुल गया है जिससे यह दूरी 90 किलोमीटर रह गई है। बस्तर में अब बहुत बड़ा बदलाव दिख रहा है- 577 मोबाइल टावर लग गए हैं, आधार कार्ड बन रहे हैं, बहुत लंबे समय के बाद साप्ताहिक बाजार शुरू हो गए हैं और प्रशासन की ओर से बसें चलाई जा रही हैं। लोग वहां निजी बसें भी चला रहे हैं।"
"वीर सैनिक ग्राम गौरव योजना के तहत अगले डेढ़ साल में हमारा लक्ष्य नक्सलवाद के खिलाफ अपनी जान कुर्बान करने वाले बस्तर के लोगों की प्रतिमाएं स्थापित करना है। हम एक अभियान भी चला रहे हैं जिसके तहत सरकार एक करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी देगी और उन पंचायतों तक मोबाइल नेटवर्क पहुंचाया जाएगा जो खुद को नक्सल मुक्त घोषित करेंगे।"