Morena Sand Mafia: मुरैना में 24 घंटे के अंदर वन विभाग पर दो बार हमला, पुलिस को सूचना देने के बावजूद एक्शन नहीं
Morena Sand Mafia
Morena Sand Mafia : मध्य प्रदेश। मुरैना में अपराधियों ने 24 घंटे के अंदर वन विभाग पर दो बार हमला करने की जानकारी सामने आई है। एक बार माफिया वन अमले से ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए वहीं दूसरे मामले में माफिया अवैध पत्थरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जबरन छुड़ा लिया। बताया जा रहा है कि, पुलिस को पहले से सूचना देने के बावजूद समय पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बीते दिनों मुरैना से रेत माफिया का एक वीडियो सामने आया था। वायरल वीडियो में रेत माफिया वन अमले से जबरदस्ती जब्त किया गया ट्रैक्टर छुड़ाकर भागता नजर आ रहा है। इस मामले पर जब मंत्री कारण सिंह वर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, 'कलेक्टर से जानकारी लेकर उचित एक्शन लूंगा।'
'मेरे लग गई तो गोली मार दूंगा एक-एक को..' यह कहते हुए एक व्यक्ति अपना ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गया। बताया जा रहा है कि, अंबाह वन रेंज के अधिकारी वीर कुमार तिर्की एसएएफ के दो जवानों और स्टाफ के साथ गश्त करने मुरैना गए थे। अंबाह से लौटते समय उन्हें एक व्यक्ति ट्रैक्टर में चंबल नदी से रेत निकालता दिखाई दिया। जब वन विभाग की टीम ने ड्राइवर को रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने ट्रॉली पलटा दी। वन विभाग ने ट्रैक्टर - ट्रॉली जब्त कर ली। इसके बाद चालक फरार हो गया। इसके बाद वन विभाग ने ट्रैक्टर जब्त कर एक्शन लिया।
बताया जा रहा है कि, अंबाह थाना क्षेत्र में वन अमले द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है। वन अधिकारियों का कहना है कि, अब पुलिस मामले की जांच कर ट्रैक्टर जब्त करेगी।
मुरैना के वायरल वीडियो पर मंत्री एंदल सिंह कंषाना से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा - वहां रेत माफिया नहीं, पेट माफिया हैं। पेट भरने के लिए लोग अपना काम करते हैं। वहां कोई रेत माफिया नहीं है।
मोहन सरकार के मंत्री के विवादित बयान पर कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने कहा - यह तो बस एक मंत्री की बात है। पूरी सरकार ने माफियाओं को संरक्षण दिया है। सरकार सभी अवैध कामों को संरक्षण दे रही है। इन्हें पेट माफिया बताकर सरकार उन्हें संरक्षण ही तो दे रही है।