MP MADARSA: मदरसों को लेकर मोहन सरकार सख्त, गैर मुस्लिमों को अगर दी शिक्षा तो मान्यता होगी रद्द

Update: 2024-08-17 06:39 GMT

MP MADARSA: भोपाल। मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन सरकार ने राज्य में चल रहे मदरसों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले में अगर किसी मदरसे ने गैर मुस्लिम बच्चों को धार्मिक शिक्षा दी तो उन मदरसों पर कड़ी कार्रवाई होगी। इस संबंध में स्कूली शिक्षा विभाग ने इस का आदेश जारी किया है।

स्कूली शिक्षा विभाग के इस आदेश के मुताबिक, किसी गैर धर्म के बच्चों को मजहबी तालीम देना गैर कानूनी है। शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में संविधान की धारा 28 (3) का हवाला दिया है, इसके साथ ही किसी भी धार्मिक गतिविधि में शामिल करने के लिए छात्र के अभिभावक की मंजूरी जरूरी होगी।

सरकार को लगातार मिल रही थी शिकायतें

बता दें कि सरकार को इस तरह शिकायतें लगातार मिल रही थी कि मदरसों में गैर मुस्लिम बच्चों को धार्मिक शिक्षा दी जा रही है। मामले को लेकर बाल आयोग ने भी चिंता जताई थी। स्कूल शिक्षा विभाग ने भौतिक सत्यापन के लिए भी निर्देश दिए हैं। आदेश के अनुसार मध्य प्रदेश में जितने भी मदरसा हैं जो मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त हैं, का भौतिक सत्यापन कराया जाना चाहिए, यदि ऐसे मदरसों में फर्जी रूप से बच्चों के नाम दर्ज पाये जाते हैं, तो अनुदान बंद करने, मान्यता समाप्त करने एवं उपयुक्त दाण्डिक प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News