MP Accident News: बमोरी से छाबड़ा गुगेर माता मेले में जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलटी, दो की मौत, कई घायल

Update: 2025-02-06 09:16 GMT

MP Accident News

MP Accident News : मध्य प्रदेश। गुना के बमोरी से राजस्थान के छाबड़ा गुगेर माता मेले में जा रही ट्रॉली पलट गई। इस ट्रॉली में कई श्रद्धालु बैठे थे। बताया जा रहा है कि, हादसे में जहां दो लोगों की मौत हो गई है वहीं दो दर्जन से अधिक लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। हादसा गुरुवार को ही हुआ है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। हादसे के बाद कलेक्टर और एसपी ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की है।

इस हादसे में एक लड़की समेत दो लोगों की मौत हुई है। हादसे के बाद ट्रॉली पलटकर पत्थर की बॉउंड्री पर गिर गई। इसके बाद चीख - पुकार मच गई। ट्रॉली में सवार सभी लोग एक ही समाज के थे।

गुना के आलावा एक हादसा उमरिया में भी हुआ है। बिरसिंहपुर पाली में गुरुवार सुबह दो ट्रकों की टक्कर हुई थी इसमें तीन महिलाओं समेत एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इन लोगों ने कहीं जाने के लिए लिफ्ट ली थी लेकिन हादसा इतना भीषण था कि, इन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं। उमरिया में हुए हादसे का कारण तेज स्पीड बताई जा रही है। मरने वालों में मां - बेटी और एक दंपत्ति भी शामिल है।

Tags:    

Similar News