मऊगंज और मंडला में हुई घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा: सदन से वॉक आउट कर कांग्रेस ने जताया विरोध, कहा - MP में है जंगलराज

Update: 2025-03-17 07:20 GMT

MP Assembly Budget Session : मध्य प्रदेश। बजट सत्र के पांचवें दिन विपक्ष सरकार पर हमलावर है। सदन में मंडला फेक एनकाउंटर और मऊगंज में ASI की हत्या और युवक की मौत का मुद्दा उठाकर कांग्रेस विधायकों ने भाजपा सरकार घेरा। सरकार द्वारा इस विषय पर जवाब न देने से नाराज कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉक आउट कर दिया।

विधायक विक्रांत भूरिया ने कहा - मध्य प्रदेश में जंगलराज स्थापित हो गया है। आदिवासी युवक और पुलिस ASI की मौत पर विक्रांत भूरिया ने कहा "दोषियों के खिलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए।" वहीं मंडला के फेक एनकाउंटर पर उन्होंने कहा कि, "सिर्फ़ टारगेट पूरा करने और पदक लेने के लिए सरकार यह कर रही है।"

जानकारी के अनुसार कांग्रेस द्वारा सदन में मंडला एनकाउंटर पर चर्चा की मांग की गई थी। कांग्रेस विधायक नारायण सिंह भट्टा ने इस विषय पर स्थगन प्रस्ताव भी लाया था।

मऊगंज में हुई ASI की हत्या को लेकर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने दुःख जताया। उन्होंने कहा कि, पुलिस वर्दी और गणवेश का सभी को सम्मान करना चाहिए। सरकार इस विषय पर सख्त एक्शन ले रही है। विपक्ष का काम जनता के मुद्दा उठाना है लेकिन वे आपस में ही उलझे हुए हैं।

मंडला एनकाउंटर पर कांग्रेस MLA ओमकार सिंह मरकाम ने कहा - 'सरकार मंडला एनकाउंटर की जांच के लिए तैयार नहीं है। विधानसभा अध्यक्ष ने हमारी मांग ख़ारिज कर दी। भाजपा के इस तानाशाही भरे रवैये के विरोध में हमने विधानसभा से वॉक आउट किया है।'

Tags:    

Similar News