MP News: DGP कैलाश मकवाना ने मऊगंज में शहीद हुए ASI रामचरण गौतम के परिजनों से की मुलाकात, कहा - पुलिस परिवार सदैव आपके साथ

Update: 2025-03-17 07:13 GMT
DGP कैलाश मकवाना ने मऊगंज में शहीद हुए ASI रामचरण गौतम के परिजनों से की मुलाकात

DGP कैलाश मकवाना ने मऊगंज में शहीद हुए ASI रामचरण गौतम के परिजनों से की मुलाकात

  • whatsapp icon

Mauganj ASI Ramcharan Gautam Death : मध्य प्रदेश। डीजीपी कैलाश मकवाना सोमवार को शहीद हुए ASI रामचरण गौतम के परिजनों से मिलने उनके पैतृक गांव गुलुआ पवईया, जिला सतना पहुंचे। यहां उन्होंने शहीद ASI रामचरण गौतम के परिजनों से मिलकात कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया।

डीजीपी ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि, "पुलिस परिवार सदैव आपके साथ है। शहीद रामचरण गौतम जी का बलिदान हमेशा स्मरणीय रहेगा।" इस दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

बता दें कि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की थी कि, एएसआई (25वीं बटालियन) रामचरण गौतम को शहीद का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि, स्व. गौतम के आश्रितों को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा था कि, शहीद रामचरण गौतम के पात्र उत्तराधिकारी को शासकीय सेवा में लिया जाएगा। यह उनके बलिदान के प्रति श्रद्धा, आस्था और राज्य सरकार की परंपरा व कर्तव्य का प्रकटीकरण है। शहीद रामचरण गौतम की कर्तव्य परायणता और उनका बलिदान चिर-स्मरणीय रहेगा। दुर्घटना में घायलों के इलाज के लिए यथा योग्य व्यवस्था की जा रही है।

मऊगंज में ASI की मौत कैसे हुई :

बीते दिन शनिवार को मऊगंज में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर आदिवासियों ने हमला कर दिया था। इस हमले के चलते एक एएसआई की मौत हो गई थी जबकि थाना प्रभारी समेत पुलिसकर्मी और तहसीलदार गंभीर रूप से घायल हुए थे।

मऊगंज के शाहपुर इलाके में आदिवासी की मौत को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। जानकारी के अनुसार अशोक कोल की मौत एक्सीडेंट में हुई थे लेकिन उसके परिजन सनी दुबे नाम के व्यक्ति को हत्या का आरोपी बता रहे थे। जब सनी अशोक कोल के परिजनों की दुकान पर गया तो उसे बंधक बनाकर जमकर मारपीट की गई जिससे उसकी मौत हो गई। इस दौरान युवक को बचाने गई पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया गया था। हालात इतने बिगड़ गए कि आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया, जिसके बाद भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात करना पड़ा। इस मामले को लेकर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक सरकार पर हमलावर है।

Tags:    

Similar News