दो पेग ज्यादा पियो: भूपेंद्र सिंह का वायरल वीडियो, हेमंत कटारे बोले - डिप्रेशन का इलाज दवा...दारू नहीं
भूपेंद्र सिंह का वायरल वीडियो
Bhupendra Singh Viral Video : मध्य प्रदेश। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में वे दो पेग ज्यादा लगाने की सलाह देते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे (Hemant Katare) ने सरकार को घेरा है। हेमंत कटारे ने कहा कि, "डिप्रेशन का इलाज दवा से होता है दारू नहीं।"
पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह के दो पैग वाले बयान का वीडियो वायरल एक्स पर साझा करते हुए कहा - "एक तरफ सरकार शराबबंदी की बात कर रही है, तो दूसरी तरफ भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह 2 पैग ज़्यादा' मारने की सलाह दे रहे हैं। ग़ज़ब का दोहरा-चरित्र है। अपने अवैध शराब के कारोबार को बढ़ाने का इससे शानदार तरीका और क्या होगा। भूपेंद्र सिंह जी, डिप्रेशन का इलाज दवा से होता है, दारू से नहीं।"
भूपेंद्र सिंह का वायरल वीडियो 8 सेकंड है। इस वीडियो में कहते नजर आए कि, 'होली मनाओ दो पेग ज्यादा पियो।' शेयर किया गया वीडियो संभवतः पुराना है। भूपेंद्र सिंह ने इस बयान पर अब तक सफाई भी नहीं दी है।