MP विधानसभा शीतकालीन सत्र: पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे सीएम मोहन यादव, अचानक आई एक आवाज और फिर...
MP Assembly Winter Session : मध्यप्रदेश। विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। कांग्रेस सत्र के पहले दिन ही सरकार को तीखे तेवर दिखा रही। सड़क पर जहां ट्रैकटर रैली की गई वहीं दूसरी ओर खाद को लेकर सदन में हंगामा भी हुआ। इस सभी घटनाक्रमों के बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वे पत्रकारों से चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन एक आवाज सुनते ही उन्होंने अचानक पत्रकारवार्ता रोक दी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कह रहे थे कि, हमें प्रसन्नता है कि, जनहितैषी कार्य करते करते हमें एक साल हो गया है। हम जनकल्याण के कार्यों को करने के लिए दूसरे साल में प्रवेश कर रहे हैं...। इतना कहने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव चुप हो गए और अपनी जगह पर ही चुपचाप खड़े हो गए। उनके बगल में खड़े मंत्री तुलसीराम सिलावट भी सावधान की मुद्रा में खड़े हो गए।
दरअसल, जब मुख्यमंत्री पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे तो उन्हें वन्दे मातरम गीत सुनाई दिया। राष्ट्रगीत सुनकर उन्होंने पत्रकारवार्ता रोक दी और सावधान की मुद्रा में खड़े हो गए। ऐसा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल है।