MP Budget 2025: इंफ्रास्ट्रक्चर पर मध्य प्रदेश सरकार का फोकस, 1 लाख किलोमीटर सड़क और 500 ROB बनाने का लक्ष्य
MP Budget 2025 for Infrastructure Development : मध्य प्रदेश। 2047 के विकसित भारत के मद्देनजर मध्य प्रदेश सरकार का विशेष फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर है। आने वाले समय में 1 लाख किलोमीटर सड़क और 500 ROB बनाने के लक्ष्य के साथ वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बजट में 85 हजार 76 करोड़ का प्रावधान किया है।
आगामी 5 साल में 1 लाख किलोमीटर सड़क बनाए जाने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 19 हजार किलोमीटर से अधिक सड़कें बनी हैं। एक नई योजना मुख्यमंत्री मजरा-टौला योजना शुरू की जाएगी। इसके तहत 100 करोड़ का प्रावधान है जिससे गांव के लोगों को अच्छी सड़क मिलेगी।
सिंहस्थ महापर्व 2028 के लिए 2005 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इस राशि से उज्जैन में सिंहस्थ के आयोजन के लिए अधोसंरचना का विकास किया जाएगा।
मध्यप्रदेश अर्बन सर्विस इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम (एडीबी) फेस-2 के अंतर्गत 600 करोड़ का प्रावधान।
वैट कर प्रणाली लागू होने से इसकी क्षतिपूर्ति राशि का नगरीय निकायों को हस्तान्तरण (राज्य वित्त आय़ोग) के अंतर्गत 600 करोड़ रुपए का प्रावधान।
प्रवेश कर से नगरीय निकायों को हस्तान्तरण (राज्य वित्त आय़ोग) के अंतर्गत 3600 करोड़ का प्रावधान।
3500 किभी नई सड़कें और 70 पुल बनाए जाने का टारगेट।
1000 किमी सड़कों के निर्माण और 5200 किमी सड़कों के नवीनीकरण का टारगेट पूरा करेंगे।
100 करोड़ रुपए क्षतिग्रस्त पुलों का पुनर्निर्माण योजना के लिए।
16436 करोड़ रुपए सड़कों एवं पुलों के निर्माण संधारण के लिए।