MP News: हम सब कांग्रेसजन एक हैं...पूर्व सीएम कमलनाथ ने दी सफाई, नाराजगी की खबर को बताया निराधार
MP News : मध्यप्रदेश। बीते दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ की कांग्रेस से नाराजगी की खबर सामने आए थी। इस मामले को लेकर कांग्रेस के ऊपर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे थे। अब कमलनाथ ने सभी सवालों और अटकलों पर विराम लगाते हुए नाराजगी को निराधार बताया है।
कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट किया कि, "कांग्रेस की मजबूती के लिए और प्रदेश की व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हम सब कांग्रेसजन एक हैं। विवाद का कोई प्रश्न नहीं है। पिछले दिनों हुई प्रदेश की राजनैतिक मामलों की समिति की बैठक को लेकर मीडिया में नाराज़गी के जो कयास लगाए जा रहे हैं, वे निराधार हैं।"
दरअसल, बीते दिनों कांग्रेस की एक मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग कमलनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कमलनाथ ने कहा था कि, मुझसे न कुछ पूछा जाता है और न ही मुझे किसी बात की कोई सूचना दी जाती है। बताया गया था कि, मिनाक्षी नटराजन समेत दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ की बात का समर्थन किया था।
महू में होने वाली जय भीम, जय संविधान रैली के लिए हुई वर्चुअल मीटिंग में यह बात कही गई थी ऐसा दावा किया गया था। मीडिया में जब खबर सामने आई तो कांग्रेस की एकजुटता पर सवाल खड़े हुए। यही नहीं इन ख़बरों के सामने आने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व पर भी सवाल खड़े किए गए। इसी को लेकर कमलनाथ ने अब सफाई दी है।