Laddu Controversy: महाकाल मंदिर में प्रसाद के पैकेट से हटेगी शिखर और ओम की फोटो, इस वजह से लिया फैसला

Laddu Controversy: महाकाल प्रसाद के पैकेट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है l;

Update: 2024-10-06 14:48 GMT

Laddu Controversy: साल 2019 में हाई कोर्ट में यह याचिका दायर की गई कि महाकाल के प्रसाद के पैकेट पर ओम की तस्वीर नहीं छापी जानी चाहिए l आपको बता दें कि महंत सुखदेवानंद ब्रह्मचारी, गुरु श्रीमहंत योगानंद, ब्रह्मचारी श्री शंभु पंच अग्नि अखाड़ा इंदौर और पंडित शरद कुमार मिश्र, गुरु श्री स्वामी राधाकान्ताचार्य जी महाराज श्री दुर्गाशक्ति पीठ ने इंदौर बेंच में याचिका लगाई थी। इसमें महाकाल मंदिर के लड्डू प्रसादी पैकेट पर महाकाल मंदिर, ओंकारेश्वर और ओम छापने को गलत बताया गया। और उन्होंने इसे हटवाने की मांग भी की थी।

याचिका में क्या कहा गया 

कोर्ट मे दायर याचिका में कहा गया कि लोग प्रसाद को खाकर खाली पैकेट डस्टबीन में फेंक देते हैं l उस प्रसाद के पैकेट पर ओम, महाकाल मंदिर का शिखर और नागचंद्रेश्वर मंदिर की फोटो लगी होती है l लेकिन लोग प्रसाद खाकर उसे कूड़ेदान में फेंक देते हैं l अयोध्या में भी लाखों डिब्बे फेंके गए तय जिसे लोगों ने कूड़ेदान में फेंक दिया था l जोकि धर्म के हिसाब से बिल्कुल भी सही नहीं है l कोर्ट में याचिकाकर्ता की तरफ़ से उदाहरण के लिए यह भी तर्क दिया गया कि माता वैष्णो देवी और अमृतसर में गोल्डन टेंपल के प्रसाद के पैकेट में भी कोई चित्र नहीं रहता है l उन्होंने यह भी कहा की प्रसाद के अधिनियम में कहीं भी नहीं लिखा कि डिब्बे को कैसे रिसाइकिल करना है l 

कोर्ट ने लिया नया फैसला 

अप्रैल में हाई कोर्ट की इंदौर की बेंच ने फैसला लेते हुए यह आदेश दिया की तीन महीने यानी कि 90 दिनों के अंदर मंदिर के प्रसाद के पैकेट से ओम को बता दिया जाये l जिसपर मंदिर समिति ने मोहलत मांगते हुए कहा कि पुराने पैकेट के स्टॉक को खत्म हो जाने दीजिए नए पैकेट से उसे हटवा दिया जाएगा l

Tags:    

Similar News