रीवा लोकायुक्त का एक्शन: राजस्व निरीक्षक और पटवारी 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, जमीन सीमांकन को लेकर मांगें थे पैसे

Update: 2024-12-17 09:10 GMT

Rewa Lokayukta Action

 Rewa Lokayukta Action : रीवा। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार करने वाले कर्मचारियों पर लोकायुक्त का एक्शन जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को रीवा लोकायुक्त ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार मैहर के तहसील कार्यालय में राजस्व निरीक्षक राघवेंद्र सिंह और मैहर जिले के हल्का बेड़ा का पटवारी अरुण सिंह को रीवा लोकायुक्त की टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

लोकायुक्त अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, शिकायतकर्ता अनिल कुशवाह निवासी ग्राम कुशियारी की जमीन का सीमांकन करने के लिए 20000 रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायत मिलने के बाद इसका सत्यापन लोकायुक्त संभाग रीवा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार द्वारा कराया गया।

शिकायत सत्यापन पर शिकायत सही पाए जाने पर आज 17 दिसंबर 2024 को रीवा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक परिहार के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी को 20,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

जूनियर इंजीनियर राकेश पटेल 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार 

लोकायुक्त अधिकारी ने बताया कि, आरोपी प्रभारी जूनियर इंजीनियर राकेश पटेल  ने शिकायतकर्ता सुशील कुमार कुशवाहा को बिजली चोरी का प्रकरण बना देने की धमकी देकर 67,000 रुपए रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त में इसकी शिकायत मिलने पर लोकायुक्त संभाग रीवा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार ने शिकायत का सत्यापन किया।

इसके बाद आज 17 दिसंबर 2024 को प्रभारी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी राकेश पटेल प्रभारी जूनियर इंजीनियर को शिकायतकर्ता से 30,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।c

Tags:    

Similar News