Saurabh Sharma Case: सौरभ शर्मा, चेतन गौर और शरद जायसवाल की कोर्ट में पेशी, आज खत्म हो रही है ED की रिमांड
Saurabh Sharma case
Saurabh Sharma Case : मध्य प्रदेश। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सौरभ शर्मा, चेतन गौर और शरद जायसवाल को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार आज (17 फरवरी) सौरभ शर्मा, चेतन गौर और शरद जायसवाल की ईडी रिमांड खत्म हो रही है। तीनों से पूछताछ के दौरान ईडी के हाथ अहम जानकारी मिली है हालांकि इस सवाल का जवाब अब भी नहीं मिल पाया है कि, आखिर 52 किलो सोना और करोड़ों रुपए कैश किसका था।
माना जा रहा है कि, ईडी द्वारा तीनों आरोपियों की रिमांड बढ़ाए जाने की मांग की जा सकती है। ईडी ने तीनों को जेल से गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने तीनों को सात दिन की हिरासत में लिया था। अब तीनों की रिमांड बढ़ाए जाने की मांग की जा सकती है।
सौरभ शर्मा केस में 9 से 10 लोगों के नाम सामने आए हैं। ईडी अधिकारियों का कहना है कि, इस मामले में जिन अधिकारियों के नाम सामने आ रहे हैं पूछताछ उनसे भी की जाएगी। ऐसे में स्पष्ट है कि, ईडी द्वारा अपनी जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है। पूरे मामले के सामने आने के बाद यह भी साफ हो गया है कि, करोड़ों रुपए की अकूत संपत्ति इकठ्ठा करने में सौरभ शर्मा के साथ - साथ कई रसूखदार लोग भी शामिल थे।
सौरभ शर्मा से जुड़ी डायरी में 52 RTO अधिकारी और ज्वेलर्स के नाम सामने आए थे। इन लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस देने की बात कही गई थी। सौरभ शर्मा, चेतन और शरद जांच एजेंसियों को गुमराह कर रहे थे। अब डायरी में मिले नामों की जांच की जा रही है। यह खुलासा ईडी जांच में हुआ है।
कांग्रेस द्वारा समय - समय पर सौरभ शर्मा से जुड़ी डायरी की जांच किए जाने की बात कही गई थी। लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा को गिरफ्तार किया था। इसके बाद ज्यूडिशल कस्टडी में रहते हुए ईडी ने भी सौरभ को हिरासत में ले लिया था। ईडी द्वारा मामले की खोजबीन किए जाने पर 52 RTO अधिकारी और ज्वेलर्स के नाम सामने आए हैं।