MP NEWS: मंदसौर में SP ऑफिस के बाहर दो युवकों ने की आत्मदाह की कोशिश, लाखों की ठगी होने के बाद उठाया कदम

Update: 2025-01-13 09:31 GMT

Two youths Tried to Commit Suicide outside SP office : मध्य प्रदेश। मंदसौर के एसपी ऑफिस के बाहर दो युवकों ने आत्मदाह की कोशिश की है। दोनों युवकों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर पेट्रोल छिड़ककर खुद को जलाने की कोशिश की है। हालांकि वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उनको पकड़ लिया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दो युवक अपने साथ ही ठगी की शिकायत थाने लेकर पहुंचे थे लेकिन जब वहां सुनवाई नहीं हुई तो एसपी ऑफिस पहुंचे थे। यहां दोनों ने खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर खुद को जलाने की कोशिश की है। इस दौरान एसपी ऑफिस के बाहर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और पकड़ लिया।

पीड़ित आरोपियों ने बताया कि, हमारे साथ चार लाख रुपए का फ्रॉड हुआ है। हमारे गांव बेलारा के एक अघोरी मंगलनाथ और अघोरी के सहयोगी नरेंद्र ने जादू टोना करते है। उन्होंने कहा कि, वो तंत्र-मंत्र से मेरी सभी समस्याओं का निवारण कर देंगे।

इसके लिए उन्हें पूजा और हवन करवाना पड़ेगा। हम उनके झांसे में आ गए और हवन करवाने के लिए तैयार हो गए। इसके बाद पूजन सामग्री और पूरी पूजा करने के लिए उन्होंने हमसे चार लाख रुपए मांगे थे। हमने पैसे दे दिए और वो लोग पैसे लेकर भाग गए।

जब तक हमें ठगी का एहसास हुआ तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जब दोबारा हमने पैसे वापस मांगे तो उन अघोरियों ने हमारे ऊपर भूत-प्रेत छोड़ने की धमकी दी। हमारे परिवार को भूतों से परेशान करने की धमकी दी है। हमें हमारे पैसे वापस चाहिए।


Tags:    

Similar News