Vijaypur Bypolls: पुलिस निगरानी में प्रत्याशी, कलेक्टर बोले शांति पूर्ण वोटिंग जारी, कांग्रेस ने कहा-लोकतांत्रिक मर्यादा तार-तार

Update: 2024-11-13 07:42 GMT

मध्यप्रदेश। संवेदनशील सीट घोषित विजयपुर में एक ओर मतदान जारी है लेकिन तनाव की स्थिति भी बनी हुई है। भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत सैंट कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा को पुलिस ने निगरानी में रखा है। खबर सामने आई है कि, विजयपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 73 में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। इस विवाद के बाद थाने को घेरने की बात सामने आई। कांग्रेस ने इन घटनाओं का वीडियो शेयर करते हुए पुलिस - प्रशासन पर सवाल उठाया। एमपी कांग्रेस ने कहा कि, इस चुनाव में लोकतंत्र की मर्यादाओं तार-तार हो गई है।

संवेदनशील घोषित विजयपुर विधानसभा सीट पर 11 बजे तक 38.26 प्रतिशत मतदान हुआ है।

श्योपुर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, विधानसभा उप निर्वाचन के तहत विजयपुर में शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए भाजपा तथा कांग्रेस के प्रत्याशियों को किसी भी अप्रिय घटना की संभावना के मद्देनजर एहतियात के तौर पर पुलिस एवं प्रशासन की निगरानी में लिया गया है।

विधानसभा उप निर्वाचन के तहत विजयपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 73 सीखेडा पर मतदान सुचारू रूप से जारी करा दिया गया है। विधानसभा उप निर्वाचन के तहत श्योपुर जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए श्योपुर पूर्व से ही भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा जारी है, जिसके तहत किसी को भी प्रदर्शन, धरना, रैली, जुलूस आदि के लिए सक्षम अधिकारी से पूर्व अनुमति लिया जाना आवश्यक है।

किसी घटना को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनो पार्टियों द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया था, इस मामले में समझाइश के बाद भाजपा का प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट से वापस हो गया और कांग्रेस का प्रतिनिधि कलेक्ट्रेट के प्रांगण में धरने पर बैठ गये। निर्वाचन के दौरान प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन एवं समझाइश के बाद भी नही मानने पर उन्हें धारा 170 के तहत गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया है।

थाने का घेराव करने के मामले में एमपी कांग्रेस ने कहा कि, विजयपुर में चुनाव आयोग और प्रशासन दोनों लोकतंत्र का मखौल उड़ते हुए देख रहे हैं! मताधिकार से वंचित करने पर आदिवासियों ने थाना घेरकर विरोध प्रदर्शन किया है! मगर कलेक्टर एसपी सहित पूरा प्रशासन मौन है! विजयपुर का उपचुनाव लोकतंत्र की मर्यादाओं को तार-तार करने वाला चुनाव बन चुका है! अब इस चुनाव में निष्पक्षता बिल्कुल भी शेष नहीं बची है!

विजयपुर उपचुनाव में मतदान से जुड़ी और खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

मतदान के बीच विजयपुर में हंगामा, दो पक्षों के बीच विवाद के बाद हुआ पथराव, चार घायल

कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा हुए नजरबंद, वोट डालने से पहले पुलिस ने की कार्रवाई!

Tags:    

Similar News