इंदौर: कांग्रेस नेता विशाल अग्निहोत्री पर ED ने कसा शिकंजा, करोड़ों की संपत्ति मिली, क्रिप्टो किंग बनने की थी तैयारी
Vishal Agnihotri (Golu) ED Raid Indore : मध्यप्रदेश। इंदौर में कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी विशाल अग्निहोत्री के ठिकानों पर बुधवार को भी ईडी की टीम द्वारा जांच की जा रही है। विशाल अग्निहोत्री उर्फ़ गोलू के करीबियों के ठिकानों पर भी ईडी जांच करने पहुंच गई है। अब तक की छापेमारी में ईडी को विवेक अग्निहोत्री के ठिकानों ने करोड़ों रुपए की संपत्ति मिली है। यह जानकारी भी सामने आई है कि, कांग्रेस नेता क्रिप्टो किंग बनने की फिराक में थे और अपनी खुद की क्रिप्टो करेंसी लाना चाहते थे।
विशाल अग्निहोत्री के अलावा ईडी की टीम इंदौर के विपुल अग्रवाल और तरुण श्रीवास्तव के ठिकानों पर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि, ईडी को अब तक 4.5 करोड़ रुपए कैश और सोने चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं। बरामद की गई अन्य संपत्ति की वैल्यू की जांच अभी जारी है।
ईडी को सर्चिंग के दौरान विशाल अग्निहोत्री के करीबी तरुण के ठिकानों पर अवैध हथियार बरामद हुए हैं। इन हथियारों को उस समय बरामद किया गया जब ईडी की टीम लसूड़िया क्षेत्र के सिंगापूर टाउनशिप में सर्च अभियान चला रही थी।
क्रिप्टो से क्यों जुड़ रहा कांग्रेस नेता का नाम :
बताया जा रहा है कि, गोलू इस समय ईडी की हिरासत में है। जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है कि, विशाल उर्फ़ गोलू ने दुबई में फर्जी कंपनी रजिस्टर कराइ थी। वह खुद की क्रिप्टो करेंसी लाने की तैयारी कर रहा था। इन कंपनियों में कर्मचारियों के रूप में विशाल अग्निहोत्री ने अपने परिचितों और करीबीयों को रजिस्टर कराया था।
ईडी द्वारा विशाल अग्निहोत्री के लैपटॉप की जांच कर इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं। इस बात की जांच की जा रही है कि, विशाल ने कहां - कहां निवेश किया? दुबई की कंपनियों में कितना पैसा लगाया गया और इन सब के पीछे विशाल का साथ किसने दिया।