अवंतिका नगरी में गहराया जलसंकट, एमआईसी ने लिया ये निर्णय

उज्जैन में अब एक दिन छोड़कर मिलेगा पानी, 23 अप्रैल से लागू हो जाएगी व्यवस्था;

Update: 2023-04-20 11:12 GMT

उज्जैन/वेब डेस्क। शहर में अप्रैल माह के खत्म होने से पहले ही पेयजल स्त्रोत सूखने लगे है। जलसंकट के गहराने से पहले ही नगर निगम प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अब प्रतिदिन जल सप्लाय नहीं होगी। एक दिन छोड़कर पेयजल दिया जाएगा। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि यह निर्णय जल बचाने की मुहिम है। लोगों को पर्याप्त पानी भी एक दिन छोड़कर उपलब्ध करवाया जाएगा। बता दे कि समस्त पेयजल की क्षमता के अनुसार उज्जैन नगर के पास कुल मिलाकार 64 दिन का ही पानी बचा है।

एक माह पहले से ही बनने लगे थे आसार

शहर में जल संकट के आसार एक माह पहले ही बनने लगे थे। तब एक दिन छोड़कर जल सप्लाय का निर्णय नहीं किया। निगम की टीम ने गंभीर व अन्य स्त्रोत का निरीक्षण किया। इस दौरान पेयजल का उपयोग सिंचाई में करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई। इसके बाद शहर में मुख्य लाइन से अवैध कनेक्शन कर पानी लेने वालों के खिलाफ अभियान संचालित किया गया। यह अभी भी जारी है। इन लोगों को वैध कनेक्शन लेने के लिए कहा जा रहा है। इसी बीच गुरूवार को एमआईसी की बैठक हुई और एक दिन छोड़कर पानी सप्लाय का निर्णय हुआ। महापौर मुकेश टटवाल का कहना है कि लोगों को पानी मिलेगा। लोगों को कुछ माह नहीं बल्कि पूरे वर्ष पानी बचाना चाहिए।

Tags:    

Similar News