नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि 15 अगस्त को लाल किले से प्रधानमंत्री जी ने डिजिटल हेल्थ केयर की बात की है। देश में आप कहीं भी चले जाएं, आपके डिजिटल हेल्थ कार्ड में आपके स्वास्थ्य की पूरी जानकारी होगी। इससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी क्रांति आएगी।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। हमें न केवल बीजेपी से बल्कि अपने गठबंधन सहयोगियों से भी मूल्य जोड़ना होगा।
Bharatiya Janata Party, Janata Dal (United) and Lok Janshakti Party will fight elections together and win. We have to add value not only to BJP but to our alliance partners also: BJP President JP Nadda addressing Bihar BJP State Karyasamiti via video conferencing pic.twitter.com/ZqWCS9khv6
— ANI (@ANI) August 23, 2020