मुंबई। महाराष्ट्र विधान परिषद के धुले-नंदुरबार स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के उप चुनाव में गुरुवार को भाजपा उम्मीदवार अमरीश पटेल निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी महाराष्ट्र विकास आघाड़ी के उम्मीदवार अभिजीत पाटील को 332 मतों से हराया। अन्य पांच सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना जारी है।
विधान परिषद की धुले-नंदुरबार सीट पर उप चुनाव और पांच अन्य सीटों पर चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हुआ था। मतगणना आज गुरुवार को हो रही है। धुले-नंदुरबार सीट के अलावा जिन पांच सीटों पर चुनाव हुआ है उनमें पुणे संभाग स्नातक सीट, नागपुर संभाग स्नातक सीट, औरंगाबाद संभाग स्नातक सीट, अमरावती संभाग शिक्षक सीट, पुणे संभाग शिक्षक सीट शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि धुले-नंदुरबार सीट पर पिछले चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीते अमरीश पटेल के विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामने के बाद पर उप चुनाव कराया गया है।