राजस्थान कांग्रेस में हुआ बदलाव, अजय माकन ने ली अविनाश पांडे की जगह

Update: 2020-08-16 16:41 GMT

जयपुर। राजस्थान में पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट की 'वापसी' के बाद कांग्रेस ने रविवार को राज्य में बड़ी उठापटक की है। पार्टी ने राजस्थान के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे को हटाकर अजय माकन को पद पर नियुक्त कर दिया है। हाल ही में, सूत्रों के हवाले से पता चला था कि पायलट ने कांग्रेस आलाकमान से अविनाश पांडे को हटाने की मांग की थी।

हम आपको बता दें कि कांग्रेस ने राजस्थान के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया है। इस कमेटी में पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन को शामिल किया गया है। यह कमेटी राजस्थान कांग्रेस में हुए हालिया घटनाक्रम में विवादों और शिकायतों को सुलझाने का काम करेगी।

प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने सचिन पायलट से बात की थी। इसके बाद सचिन पायलट वापस राजस्थान गए और सरकार द्वारा विधानसभा में लाए गए विश्वास प्रस्ताव में हिस्सा लिया।

वहीं, कांग्रेस ने मतभेद सुलझाने और राज्य की विधानसभा में बहुमत खोने की संभावना से सरकार को बचाने के लिए हाल ही में अजय माकन को पर्यवेक्षक के तौर पर राजस्थान भेजा था। माकन इससे पहले दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

Tags:    

Similar News