कोल्हापुर में औरंगजेब की पोस्ट को लेकर छिड़ा विवाद, हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

पुलिस ने किया लाठीचार्ज;

Update: 2023-06-07 09:15 GMT

कोल्हापुर/वेबडेस्क। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में औरंगजेब की तारीफ में पोस्ट को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई। जिसके बाद माहौल गरमा गया। दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी डंडे चले। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।  

कोल्हापुर के पुलिस अधीक्षक  महेंद्र पंडित ने बताया कि मंगलवार को वॉट्सऐप ग्रुप पर औरंगजेब की तारीफ में कुछ लोगों ने एक पोस्ट वायरल किया था। बुधवार को इसके विरोध में हिन्दू संगठनों ने कोल्हापुर बंद का ऐलान किया था। वे इन लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पंडित के मुताबिक, संगठनों ने आज शहर के दशहरा चौक, टाऊन हॉल, लक्ष्मीपुरा आदि इलाकों में पथराव करते हुए प्रदर्शन भी किया। इससे पूरे जिले में स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। पुलिस ने तत्काल भीड़ को लाठीचार्ज कर तितर-बितर किया और स्थिति पर काबू पाया।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस घटना पर कहा, "राज्य में क़ानून व्यवस्था बनाए रखने की ज़िम्मेदारी सरकार की है। गृह विभाग और मंत्री अधिकारियों के साथ संपर्क में है और मैं भी अधिकारियों के साथ संपर्क में हूं। लोगों से क़ानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील करता हूं।"

वहीँ उपमुख़्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि औरंगजेब की तारीफ करने वालों के लिए महाराष्ट्र में कोई माफी नहीं है। पुलिस भी कार्रवाई कर रही है। साथ ही यह सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि लोग भी शांति बनाए रखें, कहीं कोई अप्रिय घटना न हो।गृहमंत्रालय ने जांच के आदेश दिए है।  दो समुदायों में तनाव बढ़ने की आशंकाओं को देखते हुए प्रशासन की ओर से 19 जून तक जमावबंदी लागू की गई है

Tags:    

Similar News