लद्दाख में कांपी धरती, 4.3 रिएक्टर स्केल पर भूकंप के झटके

Update: 2021-11-02 09:03 GMT

लद्दाख। लद्दाख में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप के झटकों में किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 9.31 बजे लद्दाख के हेनले गांव से 513 किलोमीट पूर्व में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इन झटकों की तीव्रता 4.3 मापी गई। 

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी से मिली जानकारी के अनुसार आज आए भूकंप का केंद्र हेनले गांव से पूर्व की ओर करीब 513 किलोमीटर दूर था। भूकंप के झटके महसूस होने पर गांव के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और काफी देर तक खुले में ही रहे। फिलहाल इस भूकंप के कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।ज्ञातव्य है कि लद्दाख में पिछले दो महीनों के दौरान यहां तीसरी बार भूकंप आया है। इससे पहले 30 और 24 अक्टूबर को भी लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

Tags:    

Similar News