नूंह हिंसा के दो आरोपियों का एनकाउंटर, 1 उपद्रवी के पैर में लगी गोली

पुलिस ने एक मुठभेड़ में नूंह हिंसा के फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया

Update: 2023-08-10 08:43 GMT

नूंह। नूंह हिंसा के आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। गुरुवार को पुलिस ने अरावली में छिपे दो उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में भी गोली लगी। पुलिस क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही है।

गौरतलब है कि 31 जुलाई को नूंह जिला के नल्हड़ में ऐतिहासिक शिव मंदिर में बृज मंडल यात्रा निकाली जा रही थी। इसी दौरान यात्रा पर हमला कर दिया गया। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। आरोपियों की तलाश के लिए तकनीकी सहायता से, लोगों से पूछताछ कर रही है।

 धरपकड़ के लिए दिन-रात जुटी 

आरोपियों को सरेंडर करने की भी बात नूंह के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने कही है। फिर भी किसी ने सरेंडर नहीं किया है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए दिन-रात जुटी है। इसी कड़ी में पुलिस ने गुरुवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान पुलिस के साथ आरोपियों की मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आरोपी के पांव में गोली लगी है। दोनों आरोपी अरावली की पहाड़ी में छिपे हुए थे। आरोपियों के नाम मुनसैद और सैकूल हैं। सैकूल के पैर में गोली लगी है।

छह लोगों की मौत - 

बता दें कि नूंह हिंसा में दो होम गार्ड समेत छह लोगों की मौत हो चुकी है। इस हिंसा के चलते नूंह में 11 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं। क्षेत्र में कफ्र्यू लगा हुआ है। हालांकि रोजाना कफ्र्यू में ढील भी दी जा रही है, ताकि लोग रोजमर्रा का सामान खरीद सकें।

Tags:    

Similar News