Jaipur Fire Update: जयपुर-अजमेर हाईवे पर लगी भीषण आग में अब तक 11 लोगों की मौत
Jaipur Fire Update : राजस्थान। शुक्रवार सुबह जयपुर-अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एक ट्रक ने केमिकल से भरे टैंकर को टक्कर मार दी और आग लग गई। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है और 37 लोग घायल हैं। अब भी कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जयपुर अग्निकांड में मृतकों में तीन पुरुष और एक महिला है, जबकि अन्य की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस - प्रशासन द्वारा मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जाए रही है।
पुलिस के अनुसार, टैंकर में विस्फोट के बाद उसमें मौजूद केमिकल के फैलने के बाद सुबह करीब 6.45 बजे आग लग गई थी। हाईवे पर स्थित 20 से अधिक वाहन और एक पाइप फैक्ट्री भी आग की चपेट में आ गई थी। पुलिस ने बताया कि विस्फोट और आग के कारण हाईवे को बंद कर दिया गया था।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यहां घायलों का हाल चाल जानने के लिए दौरा किया था। सीएम के साथ - साथ डिप्टी सीएम और स्वास्थ मंत्री ने दौरा किया था। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री से बात कर घायलों को हर संभव मदद देने करने की बात कही है।