Jaipur Fire UPDATE: जयपुर अग्निकांड में अब तक 14 लोगों की मौत, 80 घायल, 30 की हालत गंभीर

Update: 2024-12-21 02:59 GMT

Jaipur Fire UPDATE

Jaipur Fire UPDATE : राजस्थान। जयपुर अग्निकांड में मौत का आंकड़ा बढ़ गया है। हालिया जानकारी के मुताबिक, जयपुर अग्निकांड में मरने वालों की संख्या अब तक 14 पर पहुंच गई है जबकि लगभग 80 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं 80 प्रतिशत से ज्यादा बर्न मरीजों की संख्या 30 हैं। इनकी हालात काफी गंभीर बताया जा रहा है। डॉक्टर्स ने बताया कि, घायलों की स्थिति नाजुक बनी होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

मृतकों की पहचान के लिए होगा DNA Test

राजधानी जयपुर में शुक्रवार को हुए इस भयावह हादसे में शव इतनी बुरी तरीके से जल गए हैं कि उनकी पहचान तक नहीं हो पा रही है। ऐसे में मृतकों की पहचान के लिए सरकार ने डीएनए टेस्ट (DNA Test) करने का फैसला लिया है। इस हादसे में पांच मृतकों के डीएनए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं, शुरुआती जांच में यह सामने आया कि हादसे में शामिल बस का परमिट 16 महीने पहले ही एक्सपायर (Expired Permit) हो चुका था।

इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार कौन

इस भीषण सड़क हादसे पर सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी (SC Committee on Road Safety) ने राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत (Sudhansh Pant) से रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद राजस्थान सरकार ने हादसे की जांच के लिए एक संयुक्त कमेटी का गठन किया है, जो हादसे के सभी पहलुओं की विस्तृत जांच करेगी। इस कमेटी का उद्देश्य यह पता लगाना है कि इस दुर्घटना के लिए कौन जिम्मेदार है और निर्माण एवं विभागीय पहलुओं की भी जांच की जाएगी। 

बस का परमिट एक्सपायर

रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में शामिल बस का परमिट 16 महीने पहले ही एक्सपायर हो चुका था जो हादसे का एक महत्वपूर्ण पहलू हो सकता है। यह सवाल उठता है कि कैसे एक एक्सपायर परमिट के साथ यह बस सड़क पर थी, और क्या इससे हादसे की संभावना बढ़ी? 

Tags:    

Similar News