मुंबई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की मुंबई और उसके उपनगरीय क्षेत्रों में मंगलवार को भारी वर्षा होने की चेतावनी के बाद आज महानगर बारिश से बेहाल है। विभाग ने मछुआरों को सलाह दी है कि वे बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण पूर्वी तट पर गहरे समुद्र में नहीं जाएं। अरब सागर के ऊपर मानसून के सक्रिय होने से मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों में सोमवार सुबह बारिश शुरू हो गयी। मौसम पूर्वानुमान बताने वाली एजेंसियों ने कहा था कि अगले दो दिनों में महानगर और महाराष्ट्र के अन्य इलाकों में बारिश की तीव्रता बढ़ेगी। मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर ने कहा कि मुंबईवासियों को चार और पांच अगस्त को बाहर जाने से बचने की सलाह दी जाती है। उसने कहा कि छह अगस्त से इसकी तीव्रता घटने लगेगी।
इसके अलावा आईएमडी के ओडिशा केंद्र ने कहा कि मंगलवार को बंगाल की उत्तरी खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान है। इससे राज्य के विभिन्न जिलों में भारी बारिश होगी। आईएमडी ने भारी बारिश के कारण मुंबई, ठाणे और उत्तर कोंकण के लिए रेड अलर्ट जारी किया
-बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार, मुंबई शहर में पिछले 10 घंटों में 230 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। मुंबई के निचले इलाके परेल में क्षेत्र में लगातार वर्षा के कारण जलभराव की स्थिति है।
-बारिश के कारण मुंबई की सेंट्रल लाइन धीरे-धीरे चल रही है। हार्बर लाइन पर रेल यातायात कुर्ला- CSMT के बीच रुक गई है। भारी बारिश के कारण सभी 4 लाइनों पर यातायात रुक गया।