नारायणपुर में नक्सलियों ने आईईडी बिछाकर किया ब्लास्ट, एएसआई शहीद, 1 जवान घायल

Update: 2022-03-14 08:13 GMT
नारायणपुर में नक्सलियों ने आईईडी बिछाकर किया ब्लास्ट, एएसआई शहीद, 1 जवान घायल
  • whatsapp icon

नारायणपुर। जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम ढ़ोडरीबेड़ा इलाके में आईटीबीपी 53 बटालियन के जवानों को सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा के लिए रवाना किया गया था। नक्सलियों ने आज सुबह साढ़े 8 बजे आईईडी धमाका किया , जिसकी चपेट में आने से आईटीबीपी 53 बटालियन का एएसआई शहीद हो गया, वहीं एक जवान घायल हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोड सुरक्षा के लिए टुकड़ी रवाना हुई थी। रूटीन गश्त के दौरान जवानों को निशाना बनाते हुए नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। इस ब्लास्ट में एएसआई राजेन्द्र सिंह शहीद हो गए। वहीं हेड कॉन्स्टेबल महेश घायल है। घायल जवान को बेहतर उपचार के लिए हेलिकाप्टर से राजधानी रायपुर रवाना किया गया है। इसकी पुष्टि नारायणपुर के एसपी सदानंद कुमार ने की है।

Tags:    

Similar News