केरल की पहली विधानसभा की सदस्य केएस गौरी का निधन

Update: 2021-05-11 08:20 GMT

तिरुवनंतपुरम।  केरल राज्य की दिग्गज कम्युनिस्ट नेता केआर गौरी का मंगलवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 102 साल की थीं।बताया गया कि उम्रजनित बीमारियों से ग्रस्त गौरी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को सुबह 7 बजे गौरी का निधन हो गया।

केरल की सबसे शक्तिशाली महिला नेताओं में से एक मानी जाने वाली गौरी अम्मा पहली केरल विधानसभा की एकमात्र जीवित सदस्य थीं। गौरी 1957 में तत्कालीन मुख्यमंत्री ई. एमएस नंबूदरीपाद के नेतृत्व वाली पहली कम्युनिस्ट सरकार की सदस्य रहीं थीं। 1964 में कम्युनिस्ट पार्टी में विभाजन के बाद गौरी माकपा में शामिल हुईं थी। कम्युनिस्ट नेता गौरी ने 1994 में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) से निष्कासित किए जाने के बाद अपना दल जनाधिपत्य संरक्षण समिति का गठन किया था।

Tags:    

Similar News