चार धाम यात्रा में अब तक करीब साढ़े 13 लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे

चार धाम यात्रा सुचारु चल रही मौसम सामान्य;

Update: 2022-06-01 12:12 GMT

देहरादून। चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है जिसके चलते अभी तक मंगलवार तक करीब साढ़े 13 लाख तीर्थयात्री उत्तराखंड चार धाम दर्शन के लिए पहुंचे। आज यह आंकड़ा और अधिक पहुंच बढ़ जायेगा। चार धामों में यात्रा सुचारू है और मौसम भी सामान्य है। 

बुधवार को 24 यात्रियों का पंजीकरण किए जाने के बाद चार धामों में स्लाट पूरा हो गया है। इसके कारण पंजीकरण को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा है। यात्रा प्रशासक शैलेंद्र नेगी ने बताया कि प्राप्त आंकड़ों के अनुसार श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 31 मई शाम तक 468306 तीर्थयात्री धाम पहुंचे। श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 31 मई सायं तक 435203 तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंचे।

इसमें हेलीकॉप्टर से पहुंचे 45343 तीर्थयात्री भी शामिल हैं। श्री गंगोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 31 मई तक 254226 तथा श्री यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 31 मई तक 190104 तीर्थयात्री यमुनोत्री पहुंच गये हैं।

31 मई देर रात तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग 903509 है। 31 मई तक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 444330 रही। 31 मई रात्रि तक उत्तराखंड चार धाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 1347839 (तेरह लाख सैंतालीस हजार आठ सौ उनचालीस) है। कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 31 मई तक श्री गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब एवं लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 24356 रही है।

Tags:    

Similar News