चारधाम यात्रा : श्रद्धालुओं में दिख रहा काफी उत्साह, अब तक 24 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

चारधाम यात्रा के दौरान अब तक 131 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हो चुकी है;

Update: 2023-06-09 11:19 GMT

देहरादून/वेबडेस्क। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के शुरू हुए डेढ़ महीना से ज्यादा का समय हो चुका है। चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अब तक 24 लाख से अधिक श्रद्धालु हेमकुंड सहित चारों धामों की यात्रा कर चुके है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं काफी उत्साह है।

राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र के अनुसार गुरुवार को बद्रीनाथ धाम में 21567 श्रद्धालु, केदारनाथ में 18978, गंगोत्री में 8577, यमुनोत्री में 6527, हेमकुंड साहिब में 4313 तथा गौमुख 79 श्रद्धालु यानि कुल 60041 यात्री इन तीर्थ धामों में पहुंचे थे। अब तक 24 लाख 14 हजार 939 यात्री हेमकुंड सहित उत्तराखंड के चारधाम में पहुंच चुके हैं। इनमें बद्रीनाथ धाम में सात लाख 254, हेमकुंड साहिब में 45634, केदारनाथ में 821207, गंगोत्री में 446572, गौमुख में 3605, यमुनोत्री में 397667 यात्री दर्शन कर चुके हैं।

131 तीर्थ यात्रियों की हुई मृत्यु 

चारधाम यात्रा के दौरान अब तक 131 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हो चुकी है। इसके पीछे स्वास्थ्य संबंधी कारणों के अलावा दुर्घटनाएं भी शामिल हैं। विभाग का मानना है कि चारधाम व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए सरकार प्रयासरत है। यात्रियों को भी यात्रा से पूर्व अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी दृष्टि रखनी चाहिए।

Tags:    

Similar News