सिख फॉर जस्टिस संगठन पर एनआईए की बड़ी कार्रवाई, पंजाब-हरियाणा में 14 स्थानों पर छापा
चंडीगढ़। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को पंजाब और हरियाणा में 14 स्थानों पर 'गैरकानूनी एसोसिएशन', सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) से जुड़े संदिग्धों के परिसरों पर छापेमारी की है।
इसी क्रम में एनआईए ने पंजाब के मोगा जिले के झंडीवाला गांव में लाभ सिंह के परिसर में छापेमारी की। लाभ सिंह विदेश में बैठे अलगाववादी समर्थक बघेल सिंह का करीबी सहयोगी है।
इसी तरह टेरर फंडिंग मामले में मेजर सिंह के घर हरियाणा के यमुनानगर में भी छापेमारी की जा रही है। मेजर सिंह अमेरिका में अलगाववादी समर्थक का करीबी सहयोगी है। एनआईए ने बटाला गांव के बोलेवाल में भी छापेमारी की है।