मिल्कीपुर BJP प्रत्याशी: भाजपा ने चंद्रभान पासवान को मैदान में उतारा

Update: 2025-01-14 09:17 GMT

मिल्कीपुर BJP प्रत्याशी

Milkipur BJP Candidate : उत्तरप्रदेश। विधानसभा की हॉट सीट बन चुकी मिल्कीपुर के लिए भाजपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए चंद्रभान पासवान को मैदान में उतारा है। पासवान का मुकाबला सपा प्रत्याशी और फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद से होगा।

अयोध्या के अंतर्गत आने वाली मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर सपा ने पहले ही अजीत प्रसाद को प्रत्याशी घोषित कर दिया था। अब चुनाव आयोग द्वारा मतदान की तारीख घोषित होने के बाद भाजपा ने भी प्रत्याशी घोषित कर दिया है। कांग्रेस नेता इस सीट पर सपा को समर्थन कर रहे हैं वहीं बसपा ने प्रत्याशी न उतारते हुए उपचुनाव से दूरी बनाए रखने का फैसला किया है। इस तरफ अब यह साफ है कि, इस सीट पर मुकाबला सीधे - सीधे भाजपा और सपा के बीच में है।

उत्तर प्रदेश की अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर बहुप्रतीक्षित उपचुनाव का ऐलान 7 जनवरी को हुआ था। चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा करते हुए बताया था कि, 5 फरवरी 2025 को वोटिंग होगी और 8 फरवरी 2025 को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

यह उपचुनाव सत्तारूढ़ भाजपा और प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच कड़ा मुकाबला साबित होने वाला है। मिल्कीपुर सीट समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक अवधेश प्रसाद के इस्तीफे के बाद से खाली हुई थी। मामला कोर्ट में लंबित होने के कारण चुनाव में देरी हुई। अब प्रत्याशी घोषित होने के बाद सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं।

Similar News