MahaKumbh 2025: कड़ाके की ठंड में भक्तों ने लगाई त्रिवेणी संगम में डुबकी

Update: 2025-01-12 02:57 GMT

MahaKumbh 2025

MahaKumbh 2025 : प्रयागराज। महाकुंभ के अवसर पर भक्तों के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाते हुए कई तस्वीरें सामने आई है। कड़ाके की ठंड में अलग - अलग जगह से आए लोग त्रिवेणी संगम में स्नान कर रहे हैं।

भक्त अरुण पांडे कहते हैं, "सनातन हमें इस ठंड से लड़ने की शक्ति देता है। हम यहां केवल भगवान के आशीर्वाद के कारण आए हैं। हमने प्रयागराज में पवित्र स्नान किया। देश के विभिन्न हिस्सों से कई लोग यहां मौजूद हैं।"

एक अन्य श्रद्धालु हेमलता तिवारी कहती हैं, "यहां बहुत ठंड है, लेकिन हम खूब आनंद ले रहे हैं। देश भर से श्रद्धालु यहां आते हैं। मुझे बहुत खुशी है कि मुझे यह अवसर मिला।"

महाकुंभ में शिवलिंग, एरोप्लेन, त्रिशूल और मुकुट जैसे आकार के प्रदेश द्वार बढ़ा रहे शिविरों की शोभा, बने श्रद्धालुओं के आकर्षक केंद्र :

महाकुंभ में अखाड़ा क्षेत्र की शोभा इस समय देखते ही बन रही है। अखाड़े, खाक चौक, दंडी वाडा, आचार्य वाड़ा और प्रयागवाल समेत सभी संस्थाओं के शिविर बनकर तैयार हो गए हैं। हर बार की तरह है इस बार भी शिविरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है, लेकिन सबसे ज्यादा आकर्षण पंडालों के एंट्री गेट बटोर रहे हैं। मेला क्षेत्र में इस बार कई अनूठे और थीम पर आधारित एंट्री गेट बनाए गए हैं। यह एंट्री गेट न सिर्फ देखने में सुंदर हैं, बल्कि यह संस्था की पहचान और उस तक श्रद्धालुओं के पहुंचने का भी माध्यम बन रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Tags:    

Similar News