लखनऊ: कुंवर आर्यवीर चौहान के जन्मोत्सव पर अटारी राजमहल में जुटे सियासी दिग्गज...

मंत्री दयाशंकर सिंह, मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दिया आशीष, 'छोटे कुंवर साहब' को आशीष देने पहुंचे सियासी दिग्गजों ने कराया शक्ति प्रदर्शन सरीखा अहसास…;

Update: 2025-02-07 09:01 GMT

लखनऊ। राजा अटारी कुंअर बलबीर सिंह चौहान का विशालकाय पैतृक आवास और फूलों की खुशबू बिखेरता आलीशान बगीचा गुरुवार रात तक सियासी दिग्गजों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, अधिवक्ताओं, पत्रकारों एवं अन्य गणमान्य महानुभावों की आमद से खचाखच भरा नजर आया।

अवसर था उनके अनुज शैलेन्द्र सिंह चौहान के पौत्र तथा संयोगिता सिंह चौहान एवं यशवीर सिंह चौहान के पुत्र कुंवर आर्यवीर सिंह चौहान के आठवें जन्मदिन का। अवसर भले ही 'छोटे कुंवर साहब' के जन्मदिन का था पर बड़े पैमाने पर हुई दिग्गजों की सियासी जुटान का संदेश पूरे प्रदेश में महसूस किया गया।

राजधानी लखनऊ से 40 किमी दूर तक हरदोई रोड पर स्थित अटारी राजमहल में 'छोटे कुंवर साहब' को उनके आठवें जन्मदिन पर बधाई देने के लिए बड़े सियासी एवं रसूखदार परिवारों का काफिला दल-बल के साथ पहुंचा। राजा अटारी कुंअर बलबीर सिंह चौहान उपाख्य 'गुड्डा भैया' पत्नी ममता सिंह चौहान के साथ स्वयं सोफे पर बैठे सबका कुशल क्षेम पूछते दिखे।

पुत्रबधु संयोगिता सिंह चौहान सबकी अगवानी का जिम्मा संभाल रखा था, हालांकि प्रधान पति यशवीर सिंह परदे के पीछे की भूमिका के खेवनहार थे। राजा साहब के छोटे भतीजे कुंवर जयवीर सिंह चौहान भी पत्नी शैलेश सिंह चौहान के साथ आवभगत में बराबर हाथ बंटवा रहे थे। रोजगार भारती की प्रांतीय उपाध्यक्ष, माल ब्लॉक की प्रधान संघ अध्यक्ष और अटारी की मुखिया संयोगिता सिंह ने सियासी जुटान से बड़ा संदेश दिया। उनके बुलावे में 'छोटे कुंअर साहब' आर्यवीर सिंह चौहान को आशीर्वाद देने के लिए बड़े-बड़े सियासी दिग्गज पहुंचे।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का स्वागत करतीं संयोगिता सिंह चौहान

देवीपाटन मंडल के क्षत्रप, कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और कर्नलगंज के अविजित सांसद कुंवर बृजभूषण शरण सिंह का काफिला पहुंचा तो पहली बार गांव में लोगों ने जाम का दृश्य देखा और यह जाम देर रात तक खत्म नहीं हो पायी।

'छोटे कुंवर साहब' को आशीर्वाद देने वालों में भाजपा संगठन, सरकार और अन्य दिग्गजों की आमद लगातार बनी रही। इसमें प्रमुख रूप से योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह, मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, एमएलसी एवं एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान, लखनऊ उत्तर के विधायक डॉ. नीरज बोरा, बीकेटी के विधायक योगेश शुक्ला, सिधौली के विधायक मनीष रावत, पयागपुर के विधायक सुभाष त्रिपाठी, हिंदी संस्थान के पूर्व अध्यक्ष डॉ.उदय प्रताप सिंह, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर, प्रदेश महामंत्री एवं एमएलसी गोविन्द नारायण शुक्ल, प्रदेश महामंत्री प्रियंका सिंह रावत, प्रदेश मंत्री शिवभूषण सिंह, प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री राम निवास यादव, भाजपा अवध क्षेत्र के अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, उपाध्यक्ष राहुल राज रस्तोगी, भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी, मैनपुरी के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान समेत विभिन्न दलों से जुड़े सैकड़ों अन्य राजनेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

राजा अटारी बलबीर सिंह चौहान का कुशलक्षेम पूछते उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह

इसके साथ ही, करणी सेना के प्रदेश महामंत्री राजवीर सिंह चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह पंवार, वरिष्ठ पत्रकार नागेंद्र बहादुर सिंह चौहान, डॉ.अतुल मोहन सिंह, श्याम सिंह गहरवार, कैशलेन्द्र सिंह चौहान, विश्व श्रेया सिंह चौहान, अधिवक्ता नागेंद्र सिंह चौहान, एसएस इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉ. प्रवीण सिंह चौहान, समाजसेवी अरुण प्रताप सिंह एवं गुंजन वर्मा समेत हजारों की संख्या में सियासी दिग्गज, समाजसेवी, अधिवक्ता, पत्रकार एवं अन्य क्षेत्रों से जुड़े महानुभावों ने अटारी पहुंचकर राज परिवार को बधाई और कुंवर आर्यवीर सिंह चौहान को शुभकामनाएं दीं। 

जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के दिग्गज नेता एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उपाख्य 'गोपालजी' भी आशीर्वाद देने पधारे।

Similar News