होली पर्व पर उत्तर प्रदेश भर में हाई अलर्ट: संभल-शाहजहांपुर सहित कई संवेदनशील शहरों में मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया…

संभल में सर्व समाज की बैठक में 10 मस्जिदों को ढंकने की सहमति बनी, शाहजहांपुर में 67 मस्जिदें ढकी गईं;

Update: 2025-03-12 16:06 GMT

लखनऊ। होली को लेकर उत्तर प्रदेश में पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। खासकर उन शहरों में जहां मुस्लिम आबादी अधिक है और मस्जिदें हैं। होली पर शांति व्यवस्था भंग न हो, इसलिए हर साल की तरह भी संवेदनशील शहरों में मस्जिदों को ढका जा रहा है।

इसके साथ ही पुलिस फोर्स की भी तैनाती कर दी गई है। सुर्खियों में रहने वाले संभल में 10 तो जूता मार के लिए प्रसिद्ध शाहजहांपुर में 67 मस्जिदों को ढंक दिया गया है। इसके अलावा 20 अन्य शहरों में भी पुलिस-प्रशासन अलर्ट है।

बता दें कि संभल जिला होली को लेकर अब सुर्खियों में बना हुआ है। सीओ अनुज चौधरी का बयान और जामा मस्जिद के पास होली खेलने के बाद यहां माहौल तनावपूर्ण है। वह, 24 नवंबर 2024 को शाही जामा

मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद पुलिस प्रशासन एहतियादी कदम उठा रहा है। मस्जिद कमेटी के लोग भी फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं। जुमा और होली एक साथ होने के कारण किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो इसलिए मस्जिद कमेटी ने होली के जुलूस वाले मार्गों पर आने वाली 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढकने का निर्णय लिया है। कोतवाली में सर्व समाज की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

बता दें कि संभल में पिछले साल 24 नवंबरको शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल हुआ था, जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी और 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इस घटना के बाद संभल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

अब रमजान और होली का पर्व है, जिसे लेकर पुलिस प्रशासन और सर्व समाज के लोग अमन कमेटी की बैठक में त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील कर रहे हैं। वही, 14 मार्च यानी जुमे के दिन होली की वजह से पुलिस प्रशासन कई दिन पहले से ही तैयारी में जुटा हुआ है।

सभी समुदाय के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की जा रही है। सदर कोतवाली में बुधवार को एएसपी श्रीश चंद्र की मौजूदगी में सर्व समाज की बैठक की गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि होली के जुलूस वाले मार्गों पर आने वाली मस्जिदों को तिरपाल से ढका जाएगा।

एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि संभल के नगरीय क्षेत्र में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों के मुतवल्लियों की मीटिंग हुई थी। जिसमें होली के जुलूस मार्ग में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों को ढक दिया जाएगा। इसके लिए उनके द्वारा व्यवस्था की जा रही है, जो समय निर्धारित हुआ इसके अनुसार वो जुलूस निकालेंगे। उन्होंने बताया कि मार्ग में पड़ने वाली 10 मस्जिदें हैं, उनके मुतवल्लियों और प्रबंधक मौजूद थे। इन लोगों ने मस्जिदों को ढकने की सहमति बनाई है, जिससे कि इन मस्जिदों पर रंग न पड़े। मस्जिद गोल दुकान वाली के प्रबंधक फहीम अहमद प्रबंधक ने बताया कि संभल में महमूद खा सराय में यह मस्जिद है।

यह मस्जिद गोल दुकान वाली कहलाती है, जो कि हिंदू एरिया में पड़ती है। मस्जिद रंग की वजह से ढकी गई है। शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर स्वेच्छा से मस्जिद को प्रशासन की मदद से ढक रहे हैं।

शाहजहांपुर में ढकी गईं मस्जिदें - जूता मार होली को लेकर शाजहांपुर में ढकी गईं 67 मस्जिदें

शाहजहांपुर में दुनिया की सबसे अनोखी जूते मार होली खेली जाती है। होली से एक हफ्ते पहले जिले की 67 मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है, ताकि कोई मस्जिदों पर रंग न डाल सके और माहौल को खराब न हो। मस्जिदों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता है। दरअसल शाहजहांपुर में जूते मार होली खेली जाती है और 10 किलोमीटर लंबा एक जुलूस निकाला जाता है।

इस जुलूस में भैंसागाड़ी पर लाट साहब को बैठाया जाता है और जूतों से पीटते हुए पूरे शहर में घुमाया जाता है। माहौल न बिगड़े जिसको लेकर जिला प्रशासन 67 मस्जिदों और मजारों को तिरपाल से ढक देते हैं। पुलिस का कहना है कि खुफिया विभाग की टीम सादी वर्दी में धार्मिक स्थलों की निगरानी करेगी। इसके साथ ही, ड्रोन के जरिए भी निगरानी की जाएगी।

आगरा में मस्जिदों की ड्रोन से निगरानी

आगरा में भी होली त्योहार और जुमे की नमाज को लेकर टकराव न हो, इसलिए शाही जामा मस्जिद और अन्य मस्जिदों में जुमे की नमाज दोपहर 2:30 बजे के बाद अदा की जाएगी। होली और जुमे की नमाज को आगरा कमिश्नरेट पुलिस ने तीन दिन सुरक्षा का खाका खींचा लिया है। पुलिस कमिश्नरेट को 48 सेक्टर और 14 जोन में बांटा गया है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस के साथ ही पीएसी तैनात रहेगी। पुलिस सख्ती से हुड़दंगियों से निपटेगी। जिले में किसी तरह का बवाल करने वालों को जेल भेज जाएगा। 

Tags:    

Similar News