चाय में नशा देकर छात्रा से दुष्कर्म, निकाह का दबाव: शिकायत मिलते ही पुलिस ने दर्ज किया केस, तीन टीमें गठित…

Update: 2025-03-28 14:30 GMT
शिकायत मिलते ही पुलिस ने दर्ज किया केस, तीन टीमें गठित…
  • whatsapp icon

बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र की एक युवती ने दूसरे समुदाय के युवक पर बलात्कार, ब्लैकमेलिंग और जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार, जबरन धर्म परिवर्तन और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। कॉलेज आते-जाते वक्त आज़ाद अंसारी पुत्र मुस्तफा अंसारी रास्ते में उसे रोककर छेड़छाड़ और जबरदस्ती बात करने की कोशिश करता था।

17 दिसंबर 2024 को आरोपी ने उसे फाइनेंस कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेल्थरारोड बुलाया और एक होटल में ले गया। वहां चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर बलात्कार किया। इसके बाद आरोपी ने मोबाइल से अश्लील वीडियो बना लिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसका शोषण किया। युवती ने बताया कि 11 मार्च 2025 की सुबह जब वह रिजल्ट देखने कॉलेज जा रही थी, तभी आरोपी ने उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठाया और बेल्थरारोड ले गया। वहां से आरोपी उसे ट्रेन में बैठा कर मुंबई ले गया और एक मकान में दो दिन तक रखा।

इसके बाद आरोपी ने युवती पर इस्लाम कबूल करने और जबरन निकाह करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। उसने विरोध किया तो आरोपी ने फिर बलात्कार किया। युवती ने बचने के लिए घर वापस जाने की बात कही, तब आरोपी ने उसे बलिया लाकर छोड़ दिया। घर लौटने के बाद पीड़िता ने पूरी घटना परिजनों को बताई। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी की वजह से वह गर्भवती हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी आज़ाद अंसारी पुत्र मुस्तफा अंसारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64, 351(3), 3 उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021-5 (1) के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस का क्या कहना : अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा ने बताया कि सिकंदरपुर थाना पर 26 मार्च को आवेदिका द्वारा अपनी 19 वर्षीय पुत्री के साथ दुष्कर्म किये जाने के संबंध में एप्लीकेशन दी गई, जिस पर थाना सिकंदरपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। तहरीर में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए 3 टीम लगा दी गई हैं। इससे पूर्व आवेदिका द्वारा 13 मार्च को अपनी 19 वर्षीय पुत्री की गुमशुदगी के संदर्भ में थाना सिकंदरपुर पर सूचना दी गयी थी। उसके बाद गुमशुदा पुत्री के साथ आवेदिका 17 मार्च को थाना सिकंदरपुर पर आयी और तहरीर दिया कि मेरी पुत्री अपनी मौसी के घर चली गयी थी, अब वापस आ गयी है। गुमशुदगी के संदर्भ में दी गयी तहरीर पर कोई कार्यवाही नहीं चाहती हूं। उसके पश्चात उन्होने पुनः एक तहरीर दी, जिस पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। कार्यवाही की जा रही है।

Tags:    

Similar News