Meerut murder case: जेल में साथ रहने की मांग कर रहे साहिल-मुस्कान, जानें क्यों एक दूसरे से मिलना भी हुआ मुश्किल
Meerut murder case: मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड मामले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। जहाँ पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिए थे।;

Meerut murder case
Meerut murder case: मेरठ के बहुचर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड की दोषी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने एक बार फिर जेल प्रशासन से एक ही बैरक में रहने की गुजारिश की, लेकिन उनकी यह मांग ठुकरा दी गई। दोनों अब अलग-अलग बैरकों में रहेंगे और उन्हें जेल में काम भी सौंपा गया है। मुस्कान ने सिलाई-कढ़ाई सीखने की इच्छा जताई है, जबकि साहिल को खेती का कार्य सौंपा गया है।
जेल सूत्रों के मुताबिक, साहिल और मुस्कान एक-दूसरे से मिलने के लिए बेचैन हैं। जेल में आने के बाद से ही दोनों अलग-अलग बैरकों में रह रहे हैं, जिससे वे मानसिक रूप से व्याकुल नजर आ रहे हैं। दोनों को उम्मीद थी कि कोर्ट में पेशी के दौरान मुलाकात हो जाएगी, लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जा रहा है, जिससे उनकी यह उम्मीद भी टूट गई।
पहली पेशी पर हुई थी पिटाई
इससे पहले जब साहिल और मुस्कान को पहली बार अदालत में पेश किया गया था, तो वकीलों ने पुलिस सुरक्षा के बावजूद उन पर हमला कर दिया था। गुस्साए वकीलों ने उन्हें थप्पड़ मारे और जमकर विरोध किया। इस घटना के बाद से पुलिस कोई जोखिम नहीं लेना चाहती और अब उनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही की जा रही है।
अब जेल में करना होगा काम
जेल प्रशासन ने अब इन दोनों को काम भी सौंप दिया है। मुस्कान ने सिलाई-कढ़ाई में रुचि दिखाई, तो उसे इसी क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं, साहिल ने खेती के प्रति रुचि जताई, जिसके बाद उसे खेतों में काम करने के लिए भेजा गया है। अब दोनों को मुलाहिजा बैरक से निकालकर सामान्य बैरकों में शिफ्ट कर दिया गया है। मुस्कान को बैरक संख्या 12बी में रखा गया है, जबकि साहिल को बैरक संख्या 18ए में भेजा गया है।
क्या था पूरा मामला?
मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या उनकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर की थी। हत्या के बाद दोनों ने मिलकर सौरभ के शरीर के 15 टुकड़े किए और उन्हें नीले ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया। इस निर्मम हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों हिमाचल घूमने चले गए, लेकिन लौटने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था, और सोशल मीडिया पर "नीले ड्रम" हत्याकांड के रूप में यह मामला खूब चर्चा में रहा।