IND vs BAN HIGHLIGHTS: जीत के साथ टीम इंडिया ने किया चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज! पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से दी करारी शिकस्त

Update: 2025-02-20 08:36 GMT
Live Updates - Page 3
2025-02-20 11:58 GMT

शमी का धमाका: 200 वनडे विकेट पूरे, जाकिर को 68 रन पर किया आउट

2025-02-20 11:33 GMT

जाकिर-तौहीद की जोड़ी ने लगाया अर्धशतक

35 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद तौहीद हृदोय और जाकिर अली ने बांग्लादेश की पारी को संभाला। दोनों ने अर्धशतक जमाए। वहीं जाकिर को इस दौरान तीन जीवनदान मिले।

2025-02-20 11:31 GMT

2025-02-20 10:56 GMT

जाकिर अली और तौहीद ह्रदोय के बीच अर्धशतकीय साझेदारी, बांग्लादेश का स्कोर 100 के पार

जाकिर अली और तौहीद हृदोय ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की, जिससे बांग्लादेश का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया।

2025-02-20 10:52 GMT

जाकिर अली को तीसरी बार मिला जीवनदान

23वें ओवर में जाकिर अली को तीसरी बार जीवनदान मिला जब विकेटकीपर केएल राहुल स्टंपिंग का मौका गंवा बैठे। इसी ओवर में जाकिर ने तौहीद हृदोय के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली।

2025-02-20 10:26 GMT

भारतीय स्पिनर्स ने बांधा मैच

अक्षर पटेल के बाद अब रवींद्र जडेजा ने भी बांग्लादेश के बल्लेबाजों को दबाव में ला दिया है। उन्होंने अपने 2 ओवरों में सिर्फ 7 रन ही खर्च किए हैं। ऐसा लग रहा है जैसे अक्षर और जडेजा तेज रफ्तार में गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेशी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दे रहे हैं।

2025-02-20 09:54 GMT

2025-02-20 09:54 GMT

2025-02-20 09:50 GMT

बांग्लादेश के पांच बल्लेबाज 50 रन के भीतर ही आउट हो गए। अक्षर पटेल ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट चटकाए।

Tags:    

Similar News